पुस्तकालय

परिचय

परिषद् का पुस्तकालय आयुर्वेद तथा अन्य चिकित्सा पद्दतियों से संभंधित विज्ञानों की पुस्तकें पत्रिकाएं शोध ग्रन्थ लघु-शोध प्रबंध माइक्रोफिल्म ताड़पत्र व कागज़ पर लिखी पांडुलिपियाँ आदि उपलब्ध करवाता है।

पुस्तकालय  में 20,000 से अधि‍क खंड शामिल हैं जिसमें 35 वर्षों से प्राप्त पत्रिकाओं के खंड भी है। यह पुस्तकालय दिल्ली के अन्दर एवं बाहर से परिषद के वैज्ञानिकों, चिकित्‍सकों, शोधकर्ताओं की आवश्‍यकताओं को पूरा करता है। पुस्‍तकालय सदस्‍यता इस परिषद् मुख्‍यालय के वैज्ञानिकों के लिए मुक्‍त है। बाहरी व्‍यक्ति को केवल संदर्भ हेतु पुस्‍तकालय की सुविधा का उपयोग करने की अनुमति है। परिषद् के सभी पंजीकृत सदस्‍यों को पुस्‍तकालय में आदान प्रदान के लिए सदस्‍यता कार्ड जारी किए गए है। इस पुस्‍तकालय के कार्य का समय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 पूर्वाह्न से 5:30 अपराह्न तक है। सरकारी एवं राजपत्रित अवकाश को पुस्‍तकालय बंद रहता है।