दृष्टिकोण एवं मिशन

दृष्टिकोण: 

‘‘विभिन्‍न रोगों के निवारण / प्रबंधन / उपचार हेतु गुणवत्‍ता आश्वासित एवं कम लागत वाली औषधियों के निर्माण हेतु आयुर्वेद के क्षेत्र में व्‍यापक अनुसंधान द्वारा विश्व नेतृत्व एवं उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत रहना’’

मिशन:

1. आयुर्वेद में अनुसंधान का विकास उपक्रम, समन्‍वय, सहायता एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने  सीसीआरएएस को गतिशील, जीवंत एवं आदर्श अनुसंधान संगठन के रूप में विकसित करना

2. प्रचलित वैज्ञानिक निधियों द्वारा आयुर्वेद वैज्ञानिक निधि के अन्वेषण हेतु आधुनिक वैज्ञानिक ज्ञान तकनिक का विकास करना

3. जीवन शैली से संबंधित उभरते मुख्य रोगों की रोकथाम एवं उपचार तथा स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अनुसंधान में वैश्विक नेतृत्‍व प्राप्‍त करना।